डब्लूवाईएसओ द्वारा आयोजित जागरूकता वर्कशॉप में छात्राओं को किया गया जागरूक

मीडिया के दुष्प्रभाव व बाल-तस्करी, बाल मजदूरी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल यौनशोषण पर किया जा रहा फोकस

वर्ल्ड यूथ सोशल आर्गेनाइजेशन द्वारा 60 दिवसीय संकल्प यात्रा अभियान के दूसरे दिन श्रीमति लाची देवी समाज कल्याण इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ जागरूकता अभियान

स्वतंत्र प्रभात

प्रमोद रौनियार, ब्यूरो चीफ।

कुशीनगर।डब्ल्यूवाईहाई द्वारा श्रीमति लाची समाज कल्याण इंटर कॉलेज जटाहां बाजार में तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार को संस्थान के वक्ता शशांक द्विवेदी द्वारा 8,9,10वीं स्कूल के बैचियों से सोशल मीडिया के व बाल शोषण पर जागरूकता बनाई गई।वर्ल्ड यूथ सोशल आर्गनाइजेशन (डब्ल्यूवाईएसओ) द्वारा चलाया जा रहा है 60 दिवसीय संकल्प यात्रा के तहत तीन जागरूकता जागरूकता कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसका निमित्त वर्कशॉप के दूसरे दिन कक्षा 8वीं, 9वीं व 10वीं स्कूल की छात्राओं को सोशल मीडिया के प्रभाव व इससे बचाव सहित बाल-तस्करी, बाल मजदूरी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल यौन शोषण आदि के प्रति विस्तृत में चर्चा करने के साथ ही छात्राओं को हौसला अफजाई विशिष्ट संवेदनशीलता के प्रति सचेत किया गया।

सोशल मीडिया के दर्पण पर विस्तृत चर्चा करते हुए घबराहट शशांक द्विवेदी ने बताया है कि बच्चों को अधिक सतर्क और जागरूक रहने की आवश्यकता है सभी बच्चों को सोशल मीडिया के पर्दे को ग्रेविटास से लेना चाहिए, अपराधी सोशल मीडिया के माध्यम से कम उम्र के बच्चों को आसानी से बनाएं कर रहे हैं, अगर हम थोड़े दिखाते हैं तो समय रहते उनके शिकार होने से बच सकते हैं। वक्ता शशांक द्विवेदी ने बताया कि सोशल मीडिया एडिक्शन एक खतरनाक स्थिति है, इसमें बच्चेचो की मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है, इसे रोकने के लिए लोगों को जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है। विदित हो कि WYSO संस्था द्वारा स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव के अंतिम लक्ष्य में कुशीनगर जनपद को बाल तस्कर मुक्त जनपद बनाने के लिए 60-दिवसीय संकल्प यात्रा 2022 की शुरुआत की गई है।उन्होंने आगे बताया कि यह आश्चर्य होगा कि कुशीनगर जनपद बच्चों के तस्करों की दृष्टि से देश के 75 अतिसंवेदनशीलता में 56 वें व उत्तर प्रदेश में तीसरे स्थान पर शामिल है। इस संकल्प यात्रा के माध्यम से WYSO संस्था द्वारा कुशीनगर जनपद को बाल तस्कर मुक्त जनपद बनाने सहित बच्चोंचो के सभी प्रकार के शोषण से मुक्ति के लिए 60-दिवसीय एक वृहद जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य रूप से श्रीमती लाची देवी समाज कल्याण इंटरमीडिएट कॉलेज जाटहां बाजार के प्रधानाचार्य सिद्धार्थ कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, पुरुषोत्तम शुक्ला, बुंदल मिश्रा, अशोक यादव, उपेंद्र कुशवाहा, अभिलाषा तिवारी, रिंकी देवी सहित सभी अन्य शिक्षकगण के अलावा WYSO परिवार के सदस्य पवन कुमार मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, मनी मिश्रा, राजीव जायसवाल, आदित्य जायसवाल, विवेक पांडेय, अनूप सिंह प्रवीण ओझा, विकास श्रीवास्तव, निखिल मिश्रा, आदर्श दीक्षित, मार्कण्डेय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP