हाईवे पार करने के लिए खड़े दो बाइको को अनियंत्रित प्राइवेट एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी दुर्घटना में घायल एक युवक की मौत

चौराहे पर हाईवे पार करने के लिए खड़े दो बाइको को अनियंत्रित प्राइवेट एम्बुलेंस

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
मसौली बाराबंकी। शुक्रवार की दोपहर लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सफदरगंज चौराहे पर हाईवे पार करने के लिए खड़े दो बाइको को अनियंत्रित प्राइवेट एम्बुलेंस ने
 
 
टक्कर मार दी दुर्घटना में घायल एक युवक की मौत हो गयी तथा महिला सहित तीन लोग घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
 
लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की दोपहर उस समय बड़ी दुर्घटना हो गयी जब रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर खरगी निवासी 35 वर्षीय आयूष कुमार वर्मा पुत्र रज्जन अपने छोटे भाई अमित के साथ बाईक नम्बर यूपी 41 ए वी 4294 से जैदपुर की ओर से
 
 
 
सफदरगंज की ओर आ रहा था तथा सामने से रामपुर भवानीपुर निवासी रविशंकर वर्मा पुत्र शिवाकांत अपनी पत्नी शशि वर्मा के साथ बाइक नम्बर यूपी 41 एल 6338 से आ रहे थे। उसी दौरान सफदरगंज की ओर से आ रही कार नम्बर यूपी 32 एन ए 0511 में अयोध्या की ओर से तेज रफ्तार से आ रही
 
 
अनियंत्रित प्राइवेट एम्बुलेंस नम्बर यूपी 42 टी 6525 ने कार में टक्कर मारते हुए दोनों बाइको को चपेट में ले लिया जिससे महिला सहित तीन लोग घायल हो गये जिन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें 35 वर्षीय आयुष वर्मा की मौत हो
 
 
गई तथा तीनो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है वही जानकारी मिली है कि कार सवार फतेहचंद जगदीशरॉय इंटर कालेज के प्रवक्ता हरीश रावत व एम्बुलेंस में भर्ती मरीज के भी आंशिक चोटें आयी है। पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP