थाना जिगना क्षेत्र में गंगा जी के किनारा पर अवैध बालू खनन

खेती भी की गई है जिसमें गेहूं की फसल आधी फसल लगाई गई है

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
मीरजापुर, जिगना। थाना जिगना पुलिस के संरक्षण में अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर बालू खनन किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गंगा नदी के किनारे पर गेंहू की फसल किसानों द्वारा बोया गया है। सरकार किसानों को सुबिधा दे रही है।
 
 
मगर  बालू खनन माफियाओं ने इन सब चीजों से बेपरवाह होकर राजस्व की हानी कर रहे हैं। आखिर बिना किसी परमिट के जेसीबी मशीन लगाकर ट्रेक्टर ट्राली को बालू से लोड किया जा रहा है। वहीं बीना किसी डर भय के गेहूं की फसल को बर्बाद करते हुए जाते हैं। 
 
 
 
मिली जानकारी अनुसार बालू खनन माफिया कोठरा श्रीनिवास घाम जिगना थाने अन्तर्गत गंगा नदी किनारे बालू खनन किया जा रहा है। कई बार अस्थानिय थाना जिगना थाने पर लिखित शिकायत देने पर भी , वावजूद भी कोई भी
 
 
उचित कार्यवाही नहीं हुई , थाना जिगना छेत्र अन्तर्गत श्रीनिवास घाम के ही बालू खनन माफिया का निवास स्थान भी हैं। थाना जिगना छेत्र अन्तर्गत कई बार अवैध , प्रदार्थो की क्रय विक्रय पर आरोप भी लग चूका है लग चुका है।
 
 
एक बार फिर थाना जिगना पुलिस की कतिपय संलिप्तता से गंगा घाट के किनारे बड़े पैमाने पर बालू निकाला जा रहा है बिना कोई परमिट के वह भी गंगा के किनारे बड़े स्तर पर किसानों के द्वारा
 
 
 
ट्रैक्टरों से उसको मुस्कान करते हुए धड़ल्ले से ट्रैक्टर ट्राली में बालू लोड करके अपने गंतव्य को जा रहे हैं कई बार लिखित तहरीर थाने पर दिए गए हैं
 
 
 
उसके बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है बालू खनन माफियाओं पर पुलिस प्रशासन थाना जिगना की पूर्ण रूप से   बालू खानन माफियाओं के पास नतमस्तक है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP