नव विवाहित समाजसेवी ने पत्नी के साथ किया वृक्षारोपण

मोनू की इस सुंदर पहल को खूब सराहा व नए जोड़े को आशीर्वाद दिया

स्वतंत्र प्रभात 
 
रामनगर बाराबंकी।विगत वर्षों से हर वर्ष 2001पौधों का रोपण कर चर्चा में बने व सामाजिक कार्यों से सराहे जा रहे हैं पर्यावरणप्रेमी कुँवर मोनू भास्कर।शिवतीर्थ लोधेश्वर महादेवा निवासी मोनू भास्कर ने इसी क्रम में एक और प्रशंसनीय कार्य किया है।
 
 
बीते 26 नवम्बर को विवाह कर वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया और बारात के वापस आते ही।दूल्हा दुल्हन ने ग्रहप्रवेश से पहले अपनी ग्रामसभा लोधौरा के बखारेपुर ग्राम में साई दाता मंदिर पर नीम व बरगद के पेड़ लगाए।नवदंपत्ति ने
 
 
पौधारोपण करने के पश्चात ही घर में प्रवेश किया यह बात जब क्षेत्र के लोगों को पता चली तो लोगों ने 
 
 
वहीं अपने पति के इस कार्य से प्रसन्न  दुल्हन स्नेहा ने कहा कि यदि सभी लोग घर के अन्य संस्कारो में भी इसी तरह पौधारोपण करे तो हमारी धरती हरियाली व प्राणवायु से परिपूर्ण हो जाएगी।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP