चिरईहवा: हरगिज नही होने देगे सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा

बंजर भूमि की अवैध पट्टा कराने बेचने के विरोध में ग्रामीण महिला पुरुषों ने किया विरोध 

शासन प्रशासन से ग्रामीण पट्टा निरस्त किए जाने की जोरदार तरीके से कर रहे हैं मांग  

स्वतंत्र प्रभात 

ब्यूरो प्रमुख प्रमोद रौनियार।

कुशीनगर। जिले के तहसील क्षेत्र पडरौना अंतर्गत ग्राम सभा चिरईहवा में बंजर भूमि की गलत पट्टा कराने और बेचने का आरोप, ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से अवैध पट्टे को निरस्त किए जाने की मांग की। मिली जानकारी केे अनुसार पडरौना तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा चिरईहवा मुसहर बस्ती में कुछ बंजर जमीन है जिस पर गाँव का सार्वजानिक कार्य पूजा पाठ विवाह कार्यक्रम मेले का आयोजन किया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन खाली देख दूसरे गांव के भूखल s/o नन्दलाल फर्जी पटा का दावा कर रहा है और अवैध कब्ज़ा कर बेच रहा है, जिसको देख पुरे गाँव के लोगो के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जालसाजी के तहत फर्जी दावा करता है कि 19 नंबर प्लाट में मेरा पट्टा है जो 19 नंबर प्लाट बहुत बड़ा प्लाट है जहा उसका पट्टा हो वहा जाकर अपना पट्टा ढूंढे, यह जमीन गाँव समाज के लिये रहेगा।

इस गाँव के मुसहर बस्ती में इतना ही जमीन है जो कि शादी विवाह पूजा पाठ व आदि प्रयोजन सार्वजनिक कार्य के लिये उपयोग होता हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चाहे जो कुछ हो जाये हम लोग जमीन नही देंगे, ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से गुजारिश है कि यह जमीन ग्राम सभा के लिये मुहैया करा दिया जाये। विरोध प्रदर्शन में अरविन्द गिरि श्रीराम गिरि धीरेन्द्र गिरि चन्द्रिका मुसहर रघुबीर मुसहर झींगुर मुसहर उमेश गोंड़ सुखारी गोंड़ रोजदीन अंसारी भगेलु मिया जानकी कुशवाहा सुग्रीव शर्मा रामाकांत गोंड़ चंपा देवी इसरावती देवी आशा देवी मायना देवी मिन्न देवी कसीदा खातून शायरा खातून सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP