आरक्षण साफ नही चुनावी समर में कूदे चेयरमैन प्रत्याशी

और तभी मोहन लालगज नगर पंचायत चुनाव की स्थिति साफ होगी

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
लखनऊ। मोहनलालगंज के अजय पांडे सत्यम अभी तक निर्दलीय तो कई गिना रहे बीजेपी की उपलब्धियां तो कुछ सपा के झंडे तले कर रहे प्रचार नगर पंचायत के चुनाव को लेकर आरक्षण भले अभी तक साफ नही हो सका है
 
 
पर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रत्याशी चुनावी समर में कूदकर गाड़ियों के काफिलों के साथ गांव की गलियों में पंहुचकर जन समर्थन जुटाने में जुटे हुए है।
 
 
वही प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर हुंकार भर रहे है। जहाँ एक ओर प्रसाशन नगर पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है वही नगर पंचायत में समान्य सीट पर
 
 
लड़ने वाले मुख्य रूप से प्रत्याशी व्यापार मंडल अध्यक्ष व स्वर्गीय सुजीत पांडे पूर्व प्रधान मऊ व संध्या पांडे वर्तमान प्रधान के पुत्र अजय पांडे सत्यम अरुणेश प्रताप सिंह दल्लू प्रमोद द्विवेदी विनीत सिह दिनेश लोधी अशोक तिवारी अपने समर्थकों संग सुबह से 
 
 
नगर पंचायत के गांवों में निकलकर अपने लिये जन समर्थन जुटाने में लगे हुए है। वहीं मतदाता आने वाले आरक्षण को लेकर पशोपेश में है। इस प्रचार के दौरान प्रमोद द्विवेदी सत्ता पक्ष के नेताओ की होर्डिंग पम्प लेट लेकर भी मतदाताओं के बीच भी जा रहे है।
 
 
वही अरुणेश प्रताप सिंह दल्लू समाजवादी पार्टी के बैनर तले अपना जन समर्थन जुटाने के लिये ग्रामीणों के बीच पहुचकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे है। इसी तरह दिनेश लोधी सपा के ही बैनर तले प्रचार करने में जुटे हुए है।
 
 
वही इन सबके बीच पूर्व प्रधान सुजीत पांडेय के बेटे सत्यम पांडेय बिना किसी दल का झण्डा बैनर लगाए अपने स्वर्गीय पिता सुजीत पांडेय के नाम के सहारे ग्रामीणों के बीच पहुचकर जन समर्थन मांग रहे है। कई जगह गांवों में बुजुर्ग औरतों का मोह स्वर्गीय सुजीत पांडे के
 
 
 
प्रति इस कदर दिखा के गले मिलकर रोय्य अजय पांडे सत्यम से तो अजय पांडे की भी आंखे हुई नम इन सबके बीच अभी मतदाता पशोपेश में आखिर कौन सत्ता पक्ष से और विपक्ष से कौन प्रत्याशी आ रहा है।
 
 
फ़िलहाल आगे देखने वाली बात होगी कि नगर पंचायत की सीट सामान्य होती है या फिर कुछ 
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP