ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर प्रभांशू इंटरलॉकिंग ब्रिक्स फैक्ट्री का किया उद्घाटन

स्थापित करके आर्थिक रूप से लोग समृद्धि स्वालंबी बने

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
कृष्ण कुमार शुक्ल
 
 
रामनगर बाराबंकी।सोमवार को तहसील रामनगर अंतर्गत सीहामऊ गांव में विजय अवस्थी ने प्रभांशू इंटरलॉकिंग ब्रिक्स फैक्ट्री लगाई।लघु एवं कुटूर उद्योग से हर व्यक्ति स्वावलंबी बनेगा।जिसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार योजनाओं को
 
 
 
संचालित कर काफी मात्रा में बैंको के द्वारा लोन प्रदान करती हैं। इसलिए वातावरण व परिस्थिति के अनुसार छोटे-छोटे लघु एवम कुटीर उद्योग 
 
 
इंटरलॉकिंग फैक्ट्री का उद्घाटन करने मुख्य अतिथि एवं ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत सीहामऊ में प्रभांशू इंटरलॉकिंग ब्रिक्स के उद्घाटन समारोह में व्यक्त करते हुए आगे कहा कि जितनी अधिक  मजबूत निर्माण सामग्री होगी
 
 
उसी के अनुपात में पंचायतों में कराए जाने वाला विकास कार्य मानक अनुरूप होगा। मेरी यही अपेक्षा है कि विजय अवस्थी द्वारा स्थापित किए गए ब्रिक्स मानक व गुणवत्ता के अनुरूप ही रहेगी। जिससे यह फैक्ट्री क्षेत्र में अपनी
 
 
एक अलग पहचान बनाएगी। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने फीता काटकर इंटरलॉकिंग ब्रिक्स फैक्ट्री का उद्घाटन किया।तदुपरांत महाकाली रूप विराजमान मशीनों का रोली चंदन पुष्प दीप आदि पूजन सामग्री से
 
 
पंडित विजय कुमार बाजपेई व बबलू पांडेय ने विधिवत पूजन अर्चन करवाया।इस मौके पर कवि मनोज मिश्र विनोद कुमार मिश्रा,प्रवीण कुमार अवस्थी,कौशल किशोर अवस्थी,माधव प्रसाद,राम कुमार, रामू मिश्रा,विवेक कुमार,
 
 
 
इंद्रनारायण,राजेश त्रिवेदी,प्रमोद रावत,शिव कुमार पांडे,गुड्डू दीक्षित, श्यामू अवस्थी, प्रदीप कुमार,गणेश प्रसाद, संजय,भानू भैया,दुर्गेश दिक्षित सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य जन उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP