जर्जर सड़क व नाले बन रहे वार्डवासियों की मुसीबत का कारण

ठेकेदार द्वारा काम करने से साफ इनकार कर दिया गया

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
कृष्ण गोपाल सोनी
 
 
जैदपुर / बाराबंकी नगर पंचायत जैदपुर के अंतर्गत वार्ड रईस कटरा ( 11) में गुलाबी कस्गर के भवन से करीब पच्चीस मीटर तक वार्ड के मुख्य नाले व इंटरलॉकिंग को
 
 
नगर पंचायत जैदपुर के अधिशासी अधिकारी एवं नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि रियाज अहमद ने जल भराव न हो उस के चक्कर मे  नगर पंचायत की जेसीबी मशीन से पूरे नाले को ही खोदवा डाला गया ।
 
 
चूंकि छह माह पूर्व ही उस नाले व इंटरलॉकिंग का टेंडर जावेद ठेकेदार को मिला था  ठेकेदार द्वारा ईटा व मोरंग आदि गिरवा भी दिया गया लेकिन बाद मे
 
 
अधिशासी अधिकारी व चैयरमैन के मध्य हुई किसी वार्ता को लेकर ठेकेदार विचलित हो गया तथा ठेकेदार द्वारा काम करने से साफ इनकार कर दिया गया
 
 
सभासद ताहिर ने भी जब ठेकेदार से पूछा तो ठेकेदार ने काम करने से साफ़ इनकार कर दिया उसके बाद सभासद द्वारा अधिशासी अधिकारी बात की गई तो उन्होंने कहा कि
 
 
जुबेर ठेकेदार ही नाले व इंटरलॉकिंग का काम करेगे लेकिन अब जुबेर ने भी काम करने से इनकार कर दिया है उक्त को लेकर सभासद का कहना है कि
 
 
नगर पंचायत को ऐसा ही करना था तो टेंडर ही क्यूँ करवाया गया 
 
रईस कटरा की यह मुख्य इंटरलॉकिंग व नाला है इस मोहल्ले मे छह माह से रास्ता बाधित है  कोई भी चार पहिया वाहन नहीं जा पा रहा ।
 
 
इसके अतिरिक्त कोई भी मरीज हो तो उस को हाथो से उठा कर ले लाना पडता है । वार्ड वाशियों का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर तहत अभी नगर पंचायत प्रशासन मौन धारण किये हुए है ।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP