पिता के अधूरे सपने को पूरा करने का एकमात्र लक्ष्य, ही मेरे जीवन का परम उद्देश्य ,,राहुल लोधी

शिक्षा ही समाज में व्याप्त अंधकार को समाप्त करने का माद्दा रखती है 

मेरे पिता का सपना था कि समाज का हर एक व्यक्ति शिक्षित बने

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
रायबरेली  ।सरेनी विधानसभा क्षेत्र के जदई खेड़ा भोजपुर में स्वामी ब्रह्मानंद पाठशाला के लोकार्पण व भूमि पूजन का कार्यक्रम आज बड़ी ही धूमधाम व उत्साह के साथ संपन्न कराया गया भूमि पूजन व लोकार्पण के कार्यक्रम का शुभारंभ हरचंदपुर विधानसभा के युवा विधायक राहुल शिव गणेश लोधी ने किया
 
 
 
 
इस मौके पर विधायक राहुल लोधी ने मौके पर उपस्थित समस्त जनमानस को आश्वस्त कराया की मैं व मेरे परिवार द्वारा इसी प्रकार से समाज में शिक्षा का दीप जलाया जाएगा व समाज में उपस्थित दबे कुचले लोगों को जागरूक बनाने का काम किया जाएगा इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक गोविंद लोधी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने
 
 
 
 
हरचंदपुर के लोकप्रिय विधायक राहुल शिवगणेश लोधी का स्कूल प्रांगण में जोरदार इस्तकबाल व स्वागत किया इस स्वागत से अभिभूत  विधायक राहुल शिवगणेश लोधी ने लोगों से कहां की इसी प्रकार से पूरे जिले के हर विधानसभा क्षेत्रों में नए स्कूलों का उद्घाटन किया जाएगा क्योंकि मेरे स्वर्गवासी पिता का भी यही एक सपना था
 
 
 
कि समाज का हर व्यक्ति शिक्षित हो व समाज में आगे बढ़े,और समाज में अशिक्षा का जो अंधकार भरा पड़ा है वह साफ हो मैं विपक्ष का विधायक होकर भी मेरे द्वारा व क्षेत्र के लोगों द्वारा संज्ञान में डालने के बाद ज्ञात कार्यों को संपन्न कराने में तत्पर रहता हूं व पूरी कोशिश करता हूं कि मेरे संज्ञान में कोई भी समाज के किसी भी
 
 
 
व्यक्ति का जो भी कार्य हो मेरे द्वारा होता रहे मेरे द्वारा जितना भी बनता है संबंधित अधिकारियों के पास जाकर मैं अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का काम कराने का पूरा पूरा प्रयास करता रहता हूं
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP