सोलर पैनल चोरी के मामले वीडियो ने दर्ज कराया मुकदमा

इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि खंड विकास अधिकारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
लखनऊ। मोहनलालगंज खंड विकास कार्यालय परिसर से सोलर पैनलों की चोरी का मुकदमा खंड विकास अधिकारी ने पुलिस में बीते शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज कराया है। मोहनलालगंज की खंडविकास अधिकारी पूजा सिंह ने पुलिस को दी गई
 
 
 
 
तहरीर में बताया कि मोहनलालगंज खंडविकास कार्यालय की छत पर लगे लंबे अरसे से तकनीकी खराबी के चलते बंद पड़े सोलर प्लांट के लगभग 22 पैनल अज्ञात चोरों द्वारा खोल कर चोरी कर लिये गये हैं। पूजा सिंह के ही अनुसार सोलर पैनलों के चोरी होने की जानकारी सोशल मीडिया व कार्यालय के कुछ कर्मचारियों से मिली है।
 
 
 
 
।  इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने यह भी बताया कि स्थलीय जांच में प्रथम दृष्टया यह बात खुलकर सामने आई है
 
 
कार्यालय की रखवाली के लिए दो चौकीदारों की नियुक्ति है जो बारी बारी से दिन-रात ड्यूटी करते रहते हैं इस चोरी में दोनों चौकीदारों को भूमिका संदिग्ध है जिनसे पूछताछ के बाद ही सोलर पैनलों की चोरी की गुत्थी को सुलझाने वह चोरो के गिरेबान तक पहुंचने में मददगार साबित होंगे।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP