पेंशन वालों की सहायता के लिए कोषागार कार्यालय में बैठते हैं पेंशनभोगी

सेवानिवृत्त एवं पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा सराहनीय कार्य

स्वतंत्र प्रभात 


बाराबकी।  सेवानिवृत्त एवं पेंशनर्स  एसोसिएशन के लगभग 65-70 साल की आयु वाले रिटायर्ड बुजुर्ग पेंशन भोगियों की मदद कर रहे हैं। विभिन्न विभागों से रिटायर हुए लगभग दर्जन भर बुजुर्ग मुख्यालय स्थित कोषागार कार्यालय में बैठकर आने जाने वाले पेंशन भोगियों की मदद करते हैं।
 
 
 
लघु सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त केपी ओझा ने बताया कि सभी कार्य दिवस में हम लोग मौजूद रहते हैं। क्योंकि तमाम पेंशनभोगी जो काफी बुजुर्ग हो चुके हैं।उनमें से तमाम लोगों को कम सुनाई तथा कम दिखाई देने के अलावा चलने फिरने में भी दिक्कत होती है।
 
 
 
उनकी सहायता हम लोगों के द्वारा ही की जाती है।बैठकर मदद करने वालों में सेवानिवृत्ति कर्मचारी तथा अधिकारी वर्ग के लोग शामिल हैं। जिसमें अशोक सैनी खंड विकास अधिकारी के पद से रिटायर्ड हैं।
 
 
इनके अलावा डॉ अमरेंद्र वर्मा पशुपालन विभाग से, सुरेश चंद्र पांडे कारागार से, मधुकर खरे विद्युत विभाग से, ए.एल गुप्ता तथा केपी ओझा लघु सिंचाई विभाग से सूर्य लाल वर्मा समाज कल्याण विभाग से तथा कौशल कुमार शुक्ला राजस्व विभाग से रिटायर्ड हैं।
 
 
 
इन लोगों ने बताया कि जीवन में सदा कुछ न कुछ अच्छा करते रहना चाहिए।पेंशन भोगियों की मदद करके हम लोगों के मन को शांति प्राप्त होती है। 
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP