डीएम व एसपी ने नेपाल में चुनाव को लेकर बार्डर का किया निरीक्षण

आगामी नेपाल में 20 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर 17 नवम्बर की मध्यरात्रि से 20 नवम्बर की मध्यरात्रि तक भारत नेपाल सीमा रहेगा सील

ठूठीबारी/महराजगंज। आगामी नेपाल में 20 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने गुरुवार को भारत नेपाल सीमा के ठूठीबारी बार्डर का निरीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक नेपाल मे 20 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा पर पूरी तरह सख्ती बढ़ा दी गई है। जिसके मद्देनजर 17 नवम्बर की मध्यरात्रि से 20 नवम्बर की मध्यरात्रि तक सीमा पूरी तरह से सील रहेगी।

उक्त चुनाव को लेकर पुलिस व एसएसबी के जवान सीमा पर पूरी तरह से अलर्ट है। इस दौरान सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य, सीओ नौतनवां अनुज कुमार सिंह, कस्टम अधीक्षक संजीव चौधरी, ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव, उप निरीक्षक अजय कुमार, प्रभाकर सिंह हेडकांस्टेबल, कैलाश द्विवेदी आदि पुलिस व एसएसबी जवान मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP