राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, युवाओं को प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा कर किया धोखा

स्वतंत्र प्रभात 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ष युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा कर धोखा किया है। 

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वासिम में बैठक संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि मोदी के सत्ता में आने के आठ वर्षों बाद भी उन्होंने न तो नौकरियां उपलब्ध कराईं हैं बल्कि गलत जीएसटी थोपने और नोटबंदी से उद्योगों के बंद होने से करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं के सपने टूट चुके हैं। देश में मोदी के युवाओं के लिए नौकरी कहां है, वह सवाल उठा रहे हैं जबकि मोदी चुप हैं। भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,

 ‘‘ देश की रीढ़ रहे छोटे, मझोले और सुक्ष्म व्यापारियों के धंधे बंद हो गए और लाखों नौकरियां चली गयीं। मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी खत्म करने के लिए कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में हिंसा और नफरत फैलाकर समुदायों, जातियों और धर्मों के बीच रोष पैदा किया जा रहा है। गांधी ने दोहराया कि भारत जोड़ो यात्रा इस देश को एकजुट रहने, संविधान पढ़ने और देश के लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए है।

About The Author: Abhishek Desk