अंकित वर्मा ने जिले के साथ-साथ क्षेत्र का बढ़ाया सम्मान UDC रक्षा मंत्रालय के पद पर हुआ चयन

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। कड़ी मेहनत के बाद सफलता की राह खुद ही आसान होती चली जाती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है।अंकित वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा  निवासी ग्राम सया मजरे गुलाबशाह का पूरा थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर ने SSC 𝐂𝐆𝐋 𝟐𝟎𝟐𝟎 प्रतियोगी परीक्षा में UDC रक्षा मंत्रालय के पद पर चयन होने पर क्षेत्र का मान बढाया है। इसके पूर्व में अंकित वर्मा ने यूपीएसआई, सीपीओ एसआई, सीएचएसएल, स्टेशन मास्टर की परीक्षाएं पूर्व में उत्तीर्ण कर चुके थे। लेकिन किसी भी पद पर ज्वाइन नहीं किए थे और लगातार अपनी तैयारी को अनावरत जारी रखा।

अंकित वर्मा की हाई स्कूल की शिक्षा बलदेव इंटर कॉलेज गोसाईगंज अयोध्या तथा इंटरमीडिएट की शिक्षा ओ पी एस इंटर कालेज अयोध्या तथा ग्रेजुएशन डॉ राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी फैजाबाद से की है।फिलहाल सफलता हासिल करने वाले अंकित वर्मा जनपद के साथ साथ क्षेत्र का मान बढ़ाते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े पिता हृदय राम वर्मा और पिता राजकुमार वर्मा समेत अपने पूरे परिवार के साथ  गुरुजनों को दिया है। उनके बड़े पिता हृदयराम वर्मा ईट भट्ठा व्यवसाई हैं तथा पिता राजकुमार वर्मा एक कुशल कृषक है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP