सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ब्लाक कर्मचारियों ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन  किया अर्पित

 

स्वतंत्र प्रभात

आलापुर अम्बेडकर नगर ।तहसील आलापुर क्षेत्र भारत रत्न, लौहपुरुष ,सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती अवसर पर विकास खण्ड जहाँगीरगंज में पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ खंडविकास अधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई । आपको बता दें कि  विकास खंड मुख्यालय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर खंडविकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, , आई,यस,वी,हरिश्चन्द्र कौशिक, प्रधान सुरेन्द्र पाण्डे,विमल कुमार पाण्डे, साधू राय, सचिव जितेन्द्र प्रजापति, अवनीश यादव, रामजीत यादव,ए,पी,ओ,प्रमोद राजभर, ब्लाक कर्मचारियों सहित पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद खंडविकास अधिकारी ब्लाक सभी कर्मचारियों एवं ग्राम प्रधानों को राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण करने के दौरान यह भी शपथ दिलाई गई कि यह शपथदेश की एकता के लिए ले रहे हैं और इस सन्देश को फैलाने का प्रयत्न करूँगा।अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया गया।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 147वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।इस  मौके पर  उपस्थित कर्मचारियों एवं ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए खंडविकास अधिकारी ने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी द्वारा भारत को एकता के सूत्र में पिरोकर देश को मज़बूत  करने सहित राष्ट्र निर्माण की दृष्टि से किये गये  अनेक महत्वपूर्ण  कार्यों को याद करते हुए सभी से अपेक्षा की कि हम सभी अपने जीवन में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के देश की एकता और अखंडता संबंधी  विचारों को आत्मसात करेंगे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP