एसएसबी द्वारा साइकिल रैली निकालकर किया गया जागरूक

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को जवानों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया

महराजगंज। एसएसबी के 66वीं वाहिनी दोमुहनाघाट मुख्यालय द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
 
जानकारी के मुताबिक सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है, इसी क्रम में 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। जवानों ने उक्त अवसर पर एनसीसी कैडेट्स, एवं अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ  साईकिल रैली निकाली।
 
यह रैली दोमुहनाघाट मुख्यालय से चलकर नौतनवां गांधी चौक होते हुए बनैलिया माता मंदिर से वापस मुख्यालय पहुंचा। कार्यक्रम में उप कमांडेंट पवन कुमार शर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।
 
इस दौरान उप कमांडेंट अभिनव कुमार सिंह, जंग बहादुर यादव, कार्यवाहक कमांडेंट पवन कुमार शर्मा समेत अन्य एसएसबी के जवान व विद्यालय के छात्र-छात्राएं व अध्यापक गण मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP