राशन किराशन में हो रहे कालाबाजारी को लेकर भाकपा माले ने दिया अनिश्चितकालीन धरना 

गिरिडीह/जमुआ:- राशन किरासन मे हो रहे कालाबाजारी को लेकर भाकपा माले जमुआ प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समकझ अनिश्चितकालीन धरना दिया गया बीते दिनों ग्राम पंचायत जरीडीह ग्राम बल बल्ला जागृति महिला मंडल द्वारा कार्ड धारियों का अनाज कालाबाजारी के खिलाफ धरना इस धरना में शामिल भाकपा माले जमुआ विधानसभा नेता अशोक पासवान ने कहा बल्ला बल्ला गांव के जन वितरण प्रणाली  दुकान जागृति महिला मंडल जो रमेश कुमार कुशवाहा पूर्व मुखिया जरीडीह द्वारा अवैध रूप से संचालित कर रहे हैं पिछले लॉकडाउन से लेकर अभी तक कार्ड धारियों को सिर्फ महीने में एक बार 5kg प्रति यूनिट अनाज देता है उसमें भी खर्च के नाम पर 1 केजी पर यूनिट कटौती कर लेता है जबकि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक माह 5kg प्रति यूनिट फ्री अनाज दिया जा रहा है जनता द्वारा डीलर से मांगने पर डीलर द्वारा बोला जाता है कि एक ही बार 5 केजी चावल देने का आदेश है जबकि इसका लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुआ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जमुआ डीलर द्वारा कालाबाजारी का सूचना दिया गया पर पदाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई भाकपा माले मांग करती है बल्ला बल्ला गांव में डीलर द्वारा जो राशन किरासन का कालाबाजारी किया गया है उसका अभिलंब कार्ड धारियों को देने का कार्य करें अगर इन सभी मांगों को खाद आपूर्ति भी पदाधिकारी द्वारा पूरा नहीं किया गया तो धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा इस धरना में शामिल जमुआ उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी ऐपवा नेत्री मीना दास इंकलाबी नौजवान सभा जिला उपाध्यक्ष असगर अली ललन यादव अरुण वर्मा रंजीत यादव राजेश दास भागीरथ पंडित अवधेश सिंह जीतू सिंह सुधीर सिंह प्रकाश राम बेबी देवी गीता देवी कलवतीय देवी चमेली देवी सोफिया मौसम गुड़िया देवी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे

About The Author: Swatantra Prabhat UP