निशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर मे  सैकड़ो मरीजो ने उठाया लाभ

 

स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज।
 

नाज़ हास्पिटल की आँख के अस्पताल की यूनिट मे उद्धघाटन के उपरान्त लगे पाँच दिवसीय निशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर के तीसरे दिन भी आँखों की जाँच हेतु बड़ी संख्या मे लोग पहुँचे जहाँ डॉ अभिषेक कनौजिया नेत्र विशेषज्ञ ने उच्चकृत मशीनों द्वारा बारीकी से आँखो की जाँच एव परामर्श के साथ आँखों की ऐक्सरसाइज और दवाओं से सम्बन्धित परामर्श दिया।

ज़रुरतमन्द मरीज़ो को सबसे कम दाम मे चश्मा भी बनाने का आश्वासन देते हुए मौसमी बिमारी मे आँखों को फिटकरी के कुनकुने पानी से सेंकने और आँखों की बराबर सफाई रखने की बात कही।आँखों के गम्भीर मरीज़ो जिनके रेटिना मे दिक्क़त थी उनहे वरिषठ रेटिना विशेषज्ञ डॉ स्वर्णनिमा सक्सेना ने परिक्षण करते हुए जाँच कर मौसमी बिमारी मे आँखों की देख भाल बेहतर ढ़ंग से करने की सलाह दी।

इस मौक़े नाज़ मैनेजमेन्ट ग्रुप के संचालक डॉ अमित यादव ,डॉ जमशेद अली ,नाज़ इन्सिटीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साईन्सेज़ व आँख के अस्पताल के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के संचालक परवेज़ ,शिवम यादव ,शाज़िया सलीम , अजमल आदि मरीज़ो के सहयोग मे तत्पर दिखे।

About The Author: Abhishek Desk