आज के छात्र ही कल राष्ट्र रूपी नौका के कर्णधार बनेंगे:-आशा मौर्य

आज के छात्र ही कल राष्ट्र रूपी नौका के कर्णधार बनेंगे:-आशा मौर्य

महमूदाबाद सीतापुर 

आज के छात्र ही कल राष्ट्र रूपी नौका के कर्णधार बनेंगे इसलिए इनके चौमुखी विकास पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है उक्त विचार छात्र अलंकरण समारोह में महमूदाबाद की विधायक आशा मौर्या ने  व्यक्त किए। 

पं० संतोषी लाल शुक्ल मेमोरियल इंटर कॉलेज चांदपुर बाजार महमूदाबाद सीतापुर में बहुत ही शानदार तरीके से प्राइमरी व जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक महमूदाबाद आशा मौर्या कॉलेज के प्रबंधक श्चंद्र भूषण शुक्ल  एवं प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ल द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल,प्रशस्ति–पत्र एवं आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया

 लगभग एक सैकड़ा के आसपास विद्यार्थियों का हुआ सम्मान एवं आए हुए अभिभावकों को विद्यालय परिवार एवं मुख्य अतिथि विधायक महमूदाबाद  के द्वारा सम्मानित कर कॉलेज को गर्व की अनुभूति हुई कार्यक्रम में आकाश मौर्या जी,जिला पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंहजी, मंडल अध्यक्ष,मुकेश अवस्थी,  राजाराम दीक्षित  विनोद मिश्रा  छोटे प्रधान  अमर सिंह अरविंद वर्मा अंशुल अवस्थी 

कविता मौर्या ममता वर्मा सहित दर्जनों सम्मानित अभिभावक बंधु व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए  जिसकी सभी ने सराहना की संचालन इंटर की छात्रा चांदनी मौर्या के द्वारा हुआ आए हुए अतिथियों का सम्मान  प्रबंधक चन्द्र भूषण शुक्ल एवम प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ल के द्वारा किया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat