कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी के समर्थकों ने जनसम्पर्क कर,की सुशील पासी को जिताने की अपील

 ब्लाक अध्यक्ष गौरव मिश्रा, पूर्व प्रधान रामहेत रावत की अगुवाई में किया जनसम्पर्क

 


 


शिवगढ़,रायबरेली।


रायबरेली की विधानसभा बछरावां 177 से कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी के समर्थन में गांव-गांव जनसम्पर्क कर सुशील पासी को जिताने की अपील कर रहे पूर्व गूढ़ा प्रधान रामहेत रावत, पूर्व बहुदा कला प्रधान रामकिशोर रावत, सिद्धांत,भौसी प्रधान प्रतिनिधि अरुण रावत आदि

लोगों ने सोमवार को शिवगढ़ क्षेत्र के चन्दापुर, बंकागढ़,दुन्दगढ़, ठकुराइन खेड़ा, मानगढ़, चतुर खेड़ा,खजुरों आदि गांवों में जनसम्पर्क करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी को भारी मतों से जिताने की अपील की।

 मतदाताओं से जनसम्पर्क करते हुए पूर्व गूढ़ा प्रधान रामहेत रावत ने कहा कि सुशील पासी पिछले 22 वर्षों से बगैर किसी भेदभाव के जनसेवा कर रहे हैं। इससे पहले वो निर्दलीय चुनाव लड़ते थे इस बार कांग्रेस पार्टी ने सुशील पासी पर भरोसा जताते हुए अपना सिपाही बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है। जिन्हें अपना वोट सपोर्ट आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

 रामहेत रावत ने कहाकि आप लोग सबको देख और सबको परख चुके हैं एक बार सुशील पासी को भी मौका मिलना चाहिए। जनसम्पर्क के दौरान मानगढ़ में एक दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए सुशील पासी का समर्थन करने का संकल्प लिया।

वहीं कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केदार पासी,जिला पंचायत सदस्य पति अनिल रावत,भौसी न्याय पंचायत अध्यक्ष रामू रावत, शोभाराम यादव , विजय कुमार ने शिवगढ़ क्षेत्र के भौसी,रामपुर टिकरा,ओसाह में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर मतदाताओं से सुशील पासी को भारी मतों से जिताने की अपील की।

About The Author: Swatantra Prabhat