प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक

 मतदाता आगामी 23 फरवरी को अपने मत का अवश्य प्रयोग करें। 

 


लहरपुर सीतापुर।

 आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग तथा प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने का सिलसिला जारी है। न्याय पंचायत जीतामऊ के प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में मतदाता जागरूकता रैली तथा महिला मतदाताओं के हाथों में मेहंदी लगाकर ग्राम वासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। ग्राम प्रधान राम नरेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना करते हुए कहा की लोकतंत्र भारत की शान है और संसार का महान लोकतंत्र होने का गौरव प्राप्त है। इसे और मजबूती प्रदान करने के लिए सभी मतदाता आगामी 23 फरवरी को अपने मत का अवश्य प्रयोग करें। 

संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा की उपस्थित सभी मतदाता स्वयं तो मतदान करेंगे ही तथा अपने परिवेश तथा परिवार के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर संकुल शिक्षक रामचंद्र वर्मा जुबेर वारिस शिक्षक सरोज वर्मा, उमेश चंद, रामावती विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य और अभिभावक उपस्थित हुए रैली में सम्मिलित ग्रामवासी तथा छात्रों ने गांव का भ्रमण किया। इस अवसर पर राजीव कुमार हरिपाल आंगनबाड़ी रसोईया कोटेदार आदि भी मौजूद थे।

About The Author: Swatantra Prabhat