भरोसा पत्र" वितरित कर निर्भीक होकर स्वतंत्ररूप से मतदान करने की गयीं अपील

भरोसा पत्र" वितरित कर निर्भीक होकर स्वतंत्ररूप से मतदान करने की गयीं अपील

 थाना कोतवाली कर्वी, थाना पहाड़ी व थाना मारकुण्डी क्षेत्र में सीपीएमएफ फोर्स के साथ एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही कर आमजनमानस का निर्भीक,स्वतंत्र मतदान करने हेतु भरोसा पत्र वितरित किये गये। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु चुनाव नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह व थाना कोतवाली कर्वी पुलिस बल तथा सीपीएमएफ फोर्स के साथ थाना कोतवाली कर्वी अन्तर्गत एलआईसी तिराहा, पासी तिराहा, सोनेपुर, कुली तलैया, जिला कलेक्ट्रेट में एरिया डॉमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च किया गया ।इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी सोनकर के मार्गदर्शन में उ0नि0 जनार्दन सिंह थाना पहाड़ी के नेतृत्व में थाना पहाड़ी पुलिस बल तथा सीपीएमएफ कम्पनी के साथ थाना पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम खरसेडा, नांदी, तौरा, बक्टा, नोनार, प्रसिद्धपुर तथा बछरन में एरिया डॉमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च किया गया।

इसी क्रम में मुख्य अग्निशमन अधिकारी यतीन्द्रनाथ उमराव के नेतृत्व में उ0नि0 राधेश्याम यादव व थाना मारकुण्डी पुलिस बल तथा सीपीएमएफ कम्पनी के साथ थाना मारकुण्डी अन्तर्गत करौहा, गोपीपुर, जारोमाफी, मंदिर टोला, छेरिया खुर्द, दीपू कोलान, कस्बा मारकुण्डी, किहुनिया, भेड़ा, अमचूरनेरुआ, छेरिया बुजुर्ग, सोसाइटी कोलान में एरिया डॉमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान आम जनमानस से भयमुक्त होकर एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की गयी तथा कोविड-19 के दृष्टिगत जारी गाइडलाइन का पालन करने तथा मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेत जागरूक किया । भ्रमण के दौरान चित्रकूट पुलिस की पहल "भरोसा" के सम्बंध में आमजनमानस को जागरूक किया गया एवं भरोसा पत्र वितरित कर निर्भीक होकर स्वतंत्ररूप से मतदान करने की अपील की गयी।

About The Author: Swatantra Prabhat