आकाश पटेल रुद्र बने अभाविप के प्रदेश मंत्री हुआ भव स्वागत

आकाश पटेल रुद्र बने अभाविप के प्रदेश मंत्री हुआ भव स्वागत


बाराबंकी।

 शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाराबंकी के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर स्थित लोन में मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया साथी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री आकाश पटेल रुद्र के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

जिला संयोजक निशांत द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ जिले के शकुंतला विश्वविद्यालय में 9 व 10 जनवरी को सम्पन्न हुए 61वें प्रान्त अधिवेशन मैं चुनाव अधिकारी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश सिंह व प्रदेश मंत्री के रूप में बाराबंकी जिले के आकाश पटेल रुद्र नियुक्त किए गए।  का जनपद में कार्यकर्ताओं ने आगमन पर जोरदार स्वागत कर उत्साहित दिखे कार्यकर्ता।

स्वागत कार्यक्रम में अपने वक्तव्य रखते हुए प्रदेश मंत्री आकाश पटेल रुद्र ने कहा कि अभाविप आने वाले स्थापना वर्ष में  अभाविप 75 वं स्थापना दिवस मनाएगा जिसके साथ हम सभी अभाविप के इस 75 वें स्थापना दिवस पर अवध प्रांत के प्रत्येक कॉलेज महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में अपनी इकाई का गठन करेंगे साथ ही ग्राम सभा व ग्राम पंचायतों में अपने विस्तार केंद्र भी बढ़ाएंगे इसी के साथ ही अवध प्रांत एक बड़ी सदस्यता लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगा। आकाश पटेल रुद्र पूर्व में नगर सह मंत्री, नगर मंत्री, जिला संयोजक, विभाग संयोजक, प्रान्त सह मंत्री वर्ष 2017-2020 एवम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जैसे दायित्व पर रह चुके है।

इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार विनय दास ने बताया कि अवध प्रांत के युवाओं के नेतृत्वकर्ता ऊर्जावान प्रदेश मंत्री आकाश पटेल रुद्र को निर्वाचित किया गया ये जनपद के लिए गर्व का विषय है कि हमारे जनपद को छात्रों में प्रिय व संघर्षो से अपनी पहचान बनाने वाले छात्र नेता को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है साहित्यकार समिति हार्दिक अभिनंदन करती है का हार्दिक स्वागत है

वही अधिवेशन के दूसरे दिन प्रान्त अध्यक्ष द्वारा प्रान्त दायित्वधारियो की घोषणा की गई जिसमें बाराबंकी जिले की तुलिका श्रीवास्तव को प्रान्त छात्रा कार्य संयोजक, बाराबंकी के जिला संयोजक निशान्त द्विवेदी को प्रान्त कार्यसमिति सदस्य , कल्पना थापा, आदर्श सिंह, दिव्यांश, खुशी को प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य की घोषणा की गई।

इस अवसर पर खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शुभम साहू, अमरदीप वर्मा, विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रहे जनपद के शिक्षाविद विजयानन्द बाजपेई , समाजसेवी  राकेश पटेल, अलका पटेल, सौरभ सूर्यवंशी, दीपक प्रधान, नन्दलाल सिंह, नगर मंत्री विशाल सिंह, उत्कर्ष सलामुद्दीन, संस्कार श्रीवास्तव, अभिनय, अवन्तिका रावत, तनु मौर्य, भूपेंद्र, शशांक, आकांक्षा, विवेक शुक्ल, उमेश पांडेय, धर्मेन्द्र द्विवेदी, ऋतिक पटेल,अनिकेश पटेल, शिवम कनौजिया, सालियन, अक्षत, कृष्णा आदि कार्यकर्त्ता व सम्मानित जन उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat