आचार संहिता का उल्लंघन करने पर फंसे एपीएन कालेज के प्राचार्य, मुकदमा दर्ज

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर फंसे एपीएन कालेज के प्राचार्य, मुकदमा दर्ज

बस्ती ।

बस्ती जिले केएपीएन कालेज के प्राचार्य डा.एपी सिंह आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गए हैं।

छात्रों को टैबलेट व मोबाइल फोन बांटने के आरोप में जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार को उनके विरुद्ध कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कार्रवाई इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए फोटो के आधार पर हुई है। जिले में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में यह पहली कार्रवाई है।

सोमवार को कालेज परिसर में टैबलेट व मोबाइल फोन वितरित किया जा रहा था। दोपहर में इसका फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। जिलाधिकारी को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने सर्विलांस टीम भेजकर जांच कराई। जांच में टैबलेट व मोबाइल फोन वितरण की पुष्टि हुई।

 जिलाधिकारी के आदेश पर सर्विलांस टीम प्रभारी नरेंद्र कुमार (सहायक विकास अधिकारी कृषि बस्ती सदर) ने कोतवाली में देरशाम प्राचार्य के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्राचार्य के विरुद्ध सोमवार को आचार संहिता के उल्लंघन का 171 E में मुकदमा दर्ज किया गया है ।

About The Author: Swatantra Prabhat