प्राचार्य डॉ जितेंद्र बहादुर सिंह आलापुर विधानसभा क्षेत्र के स्वीप कोऑर्डिनेटर नामित

विधानसभा क्षेत्र का स्वीप कोऑर्डिनेटर नामित किया गया

अम्बेडकर नगर। सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता योजना- स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अंबेडकर नगर के द्वारा पंडित राम लखन शुक्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आलापुर के प्राचार्य डॉ जितेंद्र बहादुर सिंह को आलापुर विधानसभा क्षेत्र का स्वीप कोऑर्डिनेटर नामित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा दिए गए

 निर्देशानुसार सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचित सहभागिता योजना के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बिहारी लाल स्मारक डिग्री कॉलेज आमादरवेशपुर मे डॉ जितेंद्र बहादुर सिंह ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं को मतदाता बनने हेतु प्रेरित किया और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके

छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म 6 का वितरण किया।इन्होंने  छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि इनके पास पड़ोस के जो भी स्त्री या पुरुष 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उन्हें मतदाता बनने हेतु प्रेरित करें।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक गण एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

About The Author: Swatantra Prabhat