सरकार के निर्देश पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में विधायक ने कार्यालय का किया उद्घाटन

ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर खुली कार्यालयस्वतंत्र प्रभात महेशपुर – पाकुड़ जिले के महेशपुर विधानसभा के विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में एक विधायक कार्यालय का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया।उद्घाटन के अवसर पर विधायक श्री मरांडी ने कहा

ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर खुली कार्यालय

स्वतंत्र प्रभात

महेशपुर – पाकुड़ जिले के महेशपुर विधानसभा के विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में एक विधायक कार्यालय का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया।उद्घाटन के अवसर पर विधायक श्री मरांडी ने कहा कि इससे पूर्व किसी भी सरकार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आम जनता की समस्या सुनने के लिए कार्यालय के बारे में नहीं सोची थी ।लेकिन वर्तमान सरकार ने प्रत्येक प्रखंड सह अंचल कार्यालय में एक-एक विधायक कार्यालय खोलकर आम जनता से रूबरू होने और आम जनता की समस्याओं को ऑन द स्पॉट निष्पादित करने को लेकर  कार्यालय खोलने का लिखित  निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मिला था ।

 इसी संदर्भ में महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में विधिवत एक विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया गया।जिससे हर एक समुदाय के लोगों को विधायक से मिलने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस दौरान मौके पर महेशपुर बीडिओ उमेश मंडल, सीओ  रितेश जैसवाल ने विधायक प्रोफ़ेसर मरांडी को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया।इस दौरान अब्दुल्ल वदुद , सनाउल हक माइकल मुर्मू,  कुणाल , अनारूद्धीन  मियां,मोहम्मद आसद,मोहम्मद गाजी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

About The Author: Swatantra Prabhat