जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला

अम्बेडकर नगर जिला कांग्रेस कमेटी अम्बेडकरनगर का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल के नेतृत्व में विगत 12 जून की रात्रि में माधवपुर निवासी सतीराम रैदास पुत्र नंदलाल की हत्या कर दी गई थी। पीड़ित परिवार दुख में शामिल होने और सांत्वना देने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार

अम्बेडकर नगर

जिला कांग्रेस कमेटी अम्बेडकरनगर का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल के नेतृत्व में विगत 12 जून की रात्रि में माधवपुर निवासी सतीराम रैदास पुत्र नंदलाल की हत्या कर दी गई थी। पीड़ित परिवार दुख में शामिल होने और  सांत्वना देने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार

पाल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव मो अनीस खान, निवर्तमान नगर अध्यक्ष अकबरपुर गुलाम रसूल “छोटू”, सुनील गौड़ आदि कांग्रेसजन माधवपुर गांव में मृतक सतिराम रैदास के घर पहुंचकर मृतक की पत्नी और भाई और परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल से मृतक की पत्नी  व मुकदमा वादिनी कान्ती देवी ने बताया

कि मैंनें किसी के नाम नामजद अभियोग नही दर्ज करवाया है मै पढी लिखी नहीं हूँ पुलिस ने किसी से लिखवा कर मुझसे अंगूठा लगवा लिया उस पर उन्होंने क्या लिखा था मुझे इसकी जानकारी नहीं है, मैने करीब 15 दिन पहले हुए विवाद का जिक्र करते हुए संदेह व्यक्त किया था पुलिस निष्पक्ष जांच करके ही दोषियों को पकडे, मैने किसी को देखा नहीं है। पुलिस अपनी जांच में विशेष |

रूप से ध्यान रखे कोई निर्दोष न फसने पाये। जिला कांग्रेस कमेटी पीड़ित परिवार के साथ है। न्यायालय और न्याय की मंशा है कि यदि कोई भी वेगुनाह व्यक्ति को सजा न हो परन्तु यहां उसके विपरीत पुलिस ने जांच पड़ताल न कर सीधे नामजद अभियुक्त बनाया गया है इसकी निष्पक्ष जांच अन्य एजेन्सी से कराये जाने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की है।

About The Author: Swatantra Prabhat