सांसद ने किया कई गांव का भ्रमण, दी गई CAB के बारे में जानकारियां

ब्यूरो -रिपोर्ट मुनीस मोहम्मद बांदा बांदा चित्रकूट सांसद आर के पटेल द्वारा गांव गांव में भ्रमण कर दिया गया नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी आज संसदीय क्षेत्र जनपद बाँदा के ग्राम कतरावल तथा रेउना में घूमकर नागरिकता संशोधन अधिनियम- 2019 (CCA) के बारे में लोगो को बताया , यह कानून हिंदुस्तानी जाति धर्म के विरोध

ब्यूरो -रिपोर्ट मुनीस मोहम्मद बांदा


बांदा चित्रकूट सांसद आर के पटेल द्वारा गांव गांव में भ्रमण कर दिया गया नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी

आज संसदीय क्षेत्र जनपद बाँदा के ग्राम कतरावल तथा रेउना में घूमकर नागरिकता संशोधन अधिनियम- 2019 (CCA) के बारे में लोगो को बताया , यह कानून हिंदुस्तानी जाति धर्म के विरोध में नहीं है|
तथा आजादी के बाद भारत में रह रहे नागरिको को नागरिकता प्रदान करने के लिए है l


सांसद ने बांग्लादेश पाकिस्तान अफ़गानिस्तान मे अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे हमले तथा धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलो की निंदा की
तथा उसके सभी लोगों को 2020 की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ मोदी सरकार के द्वारा किए गए कुछ विशेष कार्यों के लिए जानकारियां भी दी गई ।
उन्होंने साथ में यह भी कहा कि नागरिक संशोधन कानून किसी के भी खिलाफ नहीं हैं

About The Author: Swatantra Prabhat