सीरीज टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन

सीरीज टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन


बाबागंज बहराइच।

बाबा मासूमशाह क्रिकेट ग्राउंड बाबाकुट्टी पर बीते गुरुवार से टी-10 सुपर द्विपक्षीय (तीन मैचो की सीरीज ) का मुख्यअतिथि ग्राम प्रधान अंसार बाबू अंसारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का विधिवत शुभारंभ कराया।उद्घाटन मैच में अंसारी क्रिकेट क्लब इलेवन व सुजौली लायन्स के बीच खेला गया।

टॉस जीतकर अंसारी क्रिकेट क्लब के कप्तान फिरोज अंसारी ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सुजौली लायन्स के होनहार ओपन दीपक कुमार 44 रन व अनुज रत्नाकर 30 रनो के योग्यदान की बदौलत सधी शुरुआत की।दोनों ओपन के दम पर सुजौली लायन्स की पूरी टीम निर्धारित दस ओवरों में 109 रनो का विशालकाय लक्ष्य बिपक्षी टीम को जीतने के लिए दिया। रनो का पीछा करने उतरी अंसारी क्रिकेट क्लब इलेवन ने धाकड़ बल्लेबाज विनय यादव 35 रन व मो. सलमान 45 रन के अतिशी बल्लेबाजी के दम पर असंभव सा लक्ष्य मात्र सात ओवरो में ही हासिल कर विशालकाय लक्ष्य को बौना साबित कर दिया और तीन ओवर शेष रहते ही 110 बनाकर उद्घाटन मैच अपने नाम कर दिया।

उत्कृष्ट खेल के लिए अंसारी क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी को बिशिष्ट अतिथि फ़तेह आलम खान के द्वारा विनय यादव को मैन ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया। टूर्नामेंट में दो टीमें हिस्सा ले रही है। इसमें विजेता को 5,051 रूपये नकद और ट्रॉफी, उप विजेता को 2051 रूपये और ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर अमित कुमार रत्नाकर, अजीत सिंह, बरकत अली, इमामुद्दीन, मेराज, फिरोज अंसारी, भंटू, मुहैय्याद्दीन, रज्जब अली मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat