कबड्डी प्रतियोगिता में गंगातारा के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम

स्वतंत्र प्रभात भीटी अंबेडकर नगर स्थानीय तहसील क्षेत्र के हृदयपुर गांव में एक दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव राजेन्द्र कुमार वर्मा तथा रविंद्र प्रताप गोस्वामी, राकेश तिवारी ग्राम प्रधान, अभिषेक सिंह, आलोक सिंह प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य पद भीटी द्वितीय, प्रवीन कुमार सिंह

स्वतंत्र प्रभात

भीटी अंबेडकर नगर

स्थानीय तहसील क्षेत्र के हृदयपुर गांव में एक दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव राजेन्द्र कुमार वर्मा तथा रविंद्र प्रताप गोस्वामी, राकेश तिवारी ग्राम प्रधान, अभिषेक सिंह, आलोक सिंह प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य पद भीटी द्वितीय, प्रवीन कुमार सिंह अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत फीता काट कर किया गया। महंथ पांडेय ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में खेल सर्वदा सहायक है खेलों से व्यक्ति के अंदर प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा होता है। जय अवघड बाबा कुटिया कबड्डी प्रतियोगिता हृदयपुर पिछवारा द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 15 टीमो ने भाग लिया।फाइनल मुकाबला अयोध्या जिले के गंगातारा पाली अचलपुर तथा अम्बेडकर नगर जनपद के भीटी के टीम के साथ हुआ।जिसमें प्रथम विजेता अयोध्या जनपद के गंगातारा के युवा रहे व उपविजेता भीटी की टीम रही।

रवींद्र प्रताप गोस्वामी द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया जिसमें प्रथम विजेता को 21सौ रुपये पुरस्कार दिया गया व उपविजेता को 11 सौ रुपए पुरस्कृत किया गया।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला महासचिव ने कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा खेलकूद से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है।वहीं खेल के दौरान अनुशासन रखना चाहिए।

जो खिलाड़ी अनुशासन से खेल को खेलता है वही विजयी और आगे तरक्की करता है। उस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक महंथ पांडेय, अंकित पाठक,राम भरत गौड़,मोहन, संदीप, कन्हैया, जुगनू, निखिल,प्रदीप पाठक, विनोद कुमार सिंह, जय प्रकाश वर्मा, पंकज, शिवकुमार, गोली, प्रशांत सिंह, विधायक वर्मा, कोमल गुप्ता मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat