हमें खेल को खेल भावना की तरह ही खेलना चाहिए मनोज

मिर्ज़ापुर रविवार को 6 दिसंबर 2020 को नगर के लोहिया तालाब में बावनवीर मंदिर पे आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता के समापन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की | उन्होंने इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र दे कर पुरस्कृत किया साथ ही

मिर्ज़ापुर रविवार को 6 दिसंबर 2020 को नगर के लोहिया तालाब में बावनवीर मंदिर पे आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता के समापन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की |

उन्होंने इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र दे कर पुरस्कृत किया साथ ही साथ  नपा अध्यक्ष ने कहा कि हमे खेल को खेल भावना की तरह ही खेलना चाहियें चाहे वो कोई भी खेल हो तभी हम खेल से अपना चहुँमुखी विकास कर सकते है और भविष्य में वही खिलाडी राष्ट्रीय स्तर एवं विश्व स्तर पर अपने परिवार का और शहर का नाम रोशन करता है साथ ही साथ पालिकाध्यक्ष ने बच्चो को किड की समस्या को देखते हुए नया किड दिलाने का वादा किया  साथ ही इस खेल बढ़ावा देने के लिए स्थान चयनित कर के देने को कहा |

  इस समापन समारोह में रामु सोनकर,वार्ड के सभासद विनोद मौर्या ,शम्भुनाथ सोनकर ,संजू मोदनवाल ,अश्वनी कुमार पाण्डेय ,राकेश कुमार , प्रज्ञा लता  ,सुदर्शन मौर्या आदि उपस्थित रहे |

About The Author: Swatantra Prabhat