स्कूली बच्चो ने रैली निकाल कर साक्षरता के प्रति ग्रामीणो को किया जागरूक

देश तभी विकास व उन्नति की अग्रसेरित करेगा जब गांव का हर परिवार शिक्षित होगा


स्वतंत्र प्रभात

हैदरगढ़ बाराबंकी अंतरराष्ट्रीय विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के  प्राथमिक विद्यालय हुसेनाबाद में शिक्षक व स्कूली बच्चो ने रैली निकालकर साक्षरता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया ।गुरुवार को प्रधानाध्यापिका सरिता रावत ने अपने स्टाफ और बच्चों के साथ मिलकर जागरुकता रैली निकाली रोटी कपडा और मकान शिक्षा से ही बनेगा देश महान ,हम बच्चो का नारा है शिक्षा का अधिकार हमारा है जैसे नारो से लिखा पोस्टर हाथ मे लेकर स्कूली बच्चो ने

गांव की गलियो का भ्रमण करते हुए  साक्षरता के महत्व को बताते हुए  लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक किया वही बच्चो को स्कूल भेजने के लिये अभिभावक को प्रेरित भी  किया गया इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सरिता रावत ने कहा की बेहतर समाज के लिये पढाई लिखाई बहुत जरूरी है शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है इसलिये समाज को शिक्षित होना बहुत जरूरी है  उन्होने आगे कहा की देश तभी विकास व उन्नति की अग्रसेरित करेगा जब गांव का हर परिवार शिक्षित होगा

About The Author: Swatantra Prabhat