अपने बचपन के सपने को 14 वा स्थान पाकर ऑल इंडिया नेट परीक्षा में साकार किया गौरव कुशवाहा

क्षेत्रीय विद्यालय का लड़का अपना बचपन का सपना किया सरकार 


स्वतंत्र प्रभात 

 हलिया विकासखंड को लोक पिछडा क्षेत्र मानते हैं लेकिन बहुत पहले से हलिया विकासखंड का इतिहास रहा है जहां पर आईएस से लेकर चपरासी तक हुए हैं वही बचपन से एमबीबीएस का सपना देख रहे गौरव कुशवाहा ने ऑल इंडिया नेट परीक्षा में बाजी मार ही लिया यह हलिया विकासखंड में पहला छात्र है जो नेट परीक्षा निकाला रविवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर छात्र के घर पर बधाई देना शुरू कर दिए और ग्रामीणों ने बताया कि हमारे हलिया विकासखंड का गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त कर कठारी गांव का नाम रोशन किया एक सम्मानित परिवार का होनहार छात्र हम सभी को गौरवान्वित किया है गौरव का सपना बचपन से रहा है कि हम एमबीबीएस  कर अपना खुद का हॉस्पिटल बनाएंगे और क्षेत्र के लोगों का उपकार करने का काम करेंगे गौरव कुशवाहा का इतिहास रहा है कि इनके पिता बब्बन सिंह नैडी कठारी में अपनी

पत्नी आरती देवी के साथ एक छोटा सा मेडिकल स्टोर चलाते थे वही उनका सपना जागा था कि हम अपने एक बेटे को एमबीबीएस जरूर कराएंगे जो आज उनका सपना साकार हुआ बब्बन सिंह के पास सिर्फ दो बेटे थे बड़ा बेटा ज्योति प्रकाश जो रेलवे में पायलट है दूसरा बेटा नेट परीक्षा निकाल लिया अब धीरे-धीरे गौरव के पिताजी का मनोबल ऊंचा होने लगा कि हमारे दोनों बेटे अच्छी लाइन में जा रहे हैं उन्होंने गांव वालों को बताया कि इस तरीके से अपने अपने लड़कों को शिक्षा दें जिससे गांव का विकास तेजी से हो सके जब हर गांव से हर घर से एक लड़के इस तरीके से परीक्षा पास कर गांव में उतरेंगे गांव का एक दूसरा माहौल होगा और गांव का विकास

हमारा बचपन से सपना था कि हमारे दोनों लड़के सरकारी कर्मचारी बने वह सपना हमारा जल्द ही पूर्ण हो जाएगा गौरव कुशवाहा हलिया क्षेत्र के हनुमान सिंह इंटर कालेज का छात्र था इस मौके पर आशीष मौर्य (समाजसेवी), शाहिद खान, वकील पांडेय, सुरेंद्र विश्वकर्मा, रमाशंकर कुशवाहा, राजेश पटेल, दया शंकर पटेल, धनंजय (D K), हीरालाल बंसल, पंकज बंसल, जय शंकर, संतोष, प्रशांत पटेल, अनुराग, अनुज, महेंद्र, नीरज, आयूब खान, पुनीत पंडीत, मनीष, हिमांशु, अजय, सतेंद्र, अजीत, अनील, अंकित प्रयागी,राजू कुशवाहा अन्य युवा  साथी भी शामिल रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat