नियम के विरुद्ध बिना नीलामी और मूल्यांकन के काटे गए कंपोजिट विद्यालय में पेड़

मूल्यांकन के काटे गए पेड़ों के प्रति संबंधित के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी क्या बोले जिला वन अधिकारी


स्वतंत्र प्रभात 

बाराबंकी वायरल हो रहे सोशल मीडिया पर एक वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं कि किस तरह कंपोजिट विद्यालय में बिना सरकार की अनुमति के पेड़ों पर आरा चला दिया गया जहां पर ना तो उप जिलाधिकारी के आदेशो की चिंता की गई और ना ही वन विभाग का कोई आदेश उसके बावजूद भी ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक की संलिप्तता से कंपोज विद्यालय के पेडों पर आरा चलवा दिया गया मामला बाराबंकी जनपद के शिक्षा क्षेत्र तथा वन विभाग के तीर गांव का है जहां पर गुरुवार सी शाम को नियम कानून के विरुध विद्यालय की भूमिका लगे पेड़ों पर मोटी रकम लेकर आरा चलवा दिया गया  जिसकी विभाग को भनक तक नहीं लगी वही इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी हरख से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया नियम के विरुद्ध पेडों का कटान किया गया है तो उनपर विभागीय कार्रवाई होगी वही इस संबंध में वन रेंजर के वन अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने बताया बिना नीलामी और

About The Author: Swatantra Prabhat