उन्नाव के मदरसों में बच्चों ने गाया राष्ट्रीय गान

उन्नाव के मदरसों में बच्चों ने गाया राष्ट्रीय गान


स्वतंत्र प्रभात-

उन्नाव।

योगी सरकार

के फैसले के बाद यूपी के मदरसों में शुक्रवार को राष्ट्रगान गूंजा। यहां तालीम की शुरुआत जन-गण-मन के साथ हुई। सावधान की मुद्रा में सभी ने राष्ट्रगान पढ़ा। मदरसे के शिक्षकों ने योगी सरकार के इस फैसले की सराहना भी की है। मदरसों के बच्चों में दिखा उत्साह योगी सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी करके सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया है। मदरसा शिक्षा बोर्ड ने मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य करने के निर्देश जारी कर दिए।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को मदरसों में राष्ट्रगान कराने का जिम्मा दिया गया है।उन्नाव के मदरसे के शिक्षक हुसान का कहना है कि योगी सरकार ये फैसला सराहनीय है। उनको ये फैसला बहुत पहले लाना चाहिए था। हम लोग पहले भी जन-गण-मन का सपोर्ट करते थे। इसे बच्चों के अंदर राष्ट्र के प्रति सम्मान बढ़ेगा। मदरसों के बच्चों ने बढ़े ही उत्साह के साथ राष्ट्रगान पढ़ा। सभी अपने आप एक कतार में खड़े हो गए।

About The Author: Swatantra Prabhat