शिक्षण सत्र के पहले ही दिन तीन अनुदेशक शिक्षक मिले अनुपस्थित

शिक्षण सत्र के पहले ही दिन तीन अनुदेशक शिक्षक मिले अनुपस्थित


स्वतंत्र प्रभात-

पैंतेपुर, सीतापुर  

सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी प्राइमरी वा माध्यमिक की शिक्षा की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि स्कूलों में पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती के बावजूद भी शिक्षक स्कूल नहीं जा रहे। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रीष्मावकाश में कटौती कर 16 जून से विद्यालय खोलने के आदेश दिए गए थे। इस क्रम जब मीडियाकर्मियों ने जब क्षेत्र के संचालित विद्यालयों को पहुचे तो सीतापुर जिले की तहसील महमूदाबाद के ग्रामपंचायत समदापुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 3 अनुदेशक बिना सूचना के

अनुपस्थित मिले तथा मीरानगर विद्यालय में  प्रधानाचार्य व शिक्षामित्र भी अनुपस्थित मिले । लेकिन उनके किसी परिजन की मृत्यु होने के कारण ऑनलाइन अवकाश बताया गया। लेकिन जब पूर्व माध्यमिक विद्यालय समदा का निरीक्षण किया गया तो वहां पर 3 अनुदेशक प्रियंका,संजना वा पूजा देवी किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थिति रहे जब प्रधानाचार्य मोहम्मद हारून से उनकी अनुपस्थिति का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह तीनों अनुदेशक ज्यादातर विद्यालय में अनुपस्थित ही रहते हैं इसी क्रम में आज भी अनुपस्थित हैं हमें किसी भी प्रकार की इनकी सूचना नहीं है। जबकि हमने इनको मैसेज व काल के माध्यम से सूचित भी कर दिया था कि 16 जून को विद्यालय खुलेगा। और वही समदा विद्यालय मे अध्यापिका प्रेमलता सिंह बच्चों को सुचारू ढंग से पढ़ाती हुई नजर आयी।

About The Author: Swatantra Prabhat