बच्चे भगवान के रूप उन्हे प्रोत्साहित करना हमारा सौभाग्य –डॉ पुष्पा पाल

एक दिवसीय रंगारंग एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


नैनी प्रयागराज द जनरलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन, प्रयागराज" एवं "बचपन डे केयर सेंटर प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को एक दिवसीय रंगारंग एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विशिष्ट आवश्यकताओं वाले बच्चों के साथ किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन आयुष श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष द जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन प्रयागराज एवं चंद्रभान द्विवेदी,कोऑर्डिनेटर बचपन डे केयर सेंटर द्वारा किया गया।जिसका उद्देश्य इन बच्चों को प्रोत्साहन प्रदान करना एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के एक प्रयास का रूप रहा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ पुष्पा पाल स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं निर्देशिका एमजीएम हॉस्पिटल झलवा,विशिष्ठ अतिथि के डॉ ईशानया राज नैदानिक मनोवैज्ञानिक  मोतीलाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय उपस्थित रही।

तथा कार्यक्रम के संयोजक के रूप में जिला महामंत्री शकील खान रहे।एवं कार्यक्रम में विलास गुप्ता सूर्यांश श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे एवं बच्चों को अपना आशीर्वचन प्रदान किया।कार्यक्रम के संचालन में बचपन डे केयर सेंटर के स्पेशल एजुकेटर दिलीप मिश्रा, महेश मिश्रा, प्रीति, संजू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस कार्यक्रम में कुल 24 बच्चों ने पूरे जोश के साथ कार्यक्रम में प्रतिभागी थे जिसमें सभी बच्चों को प्रतिभागीता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं कुल 10 बच्चों को उनके अति विशिष्ट हुनर  के लिए  मेडल दिया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat