प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान से प्रेरित हो छात्र छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक को किया इकट्ठा ​​​​​​​

बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय श्रीनगर में चलाया गया प्लास्टिक मुक्त अभियान


 स्वतंत्र प्रभात 
 

श्रीनगर ; महोबा । आज बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय श्रीनगर महोबा में क्लीन इंडिया के तहत चल रहे अभियान, प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको द्वारा अपनी अपनी बोरियो के झोले बनाकर एन एस एस का लोगो बनाकर उसमें सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित कर सफाई की गई । 


कार्यक्रम में प्राचार्य विश्वनाथ सिंह ने कहा कि आज इस अभियान की छोटी सी शुरुआत थी , आगे इस कार्यक्रम को गति देकर बृहद रूप में गांव गांव चलाया जाएगा । उनका कहना था कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगो के मन मस्तिष्क में स्वच्छता के प्रति सचेत करना है और उनके विचारो में बदलाव लाने की कोशिश करना है।

 तभी हमारा अभियान सफल होगा , हमे एक एक व्यक्ति को जागरूक करना है , स्वच्छता के प्रति वैचारिक क्रांति लाना है। कार्यक्रम में , आशीष मिश्रा , राजकुमार पांचाल , पूजा यादव , विनय , मनोज , सुरेंद्र तिवारी के साथ स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat