शिक्षा से वंचित बच्चो के लिए परिवर्तन की संवाहक बनी नि शुल्क परिषद की पाठशाला

संघ के महोबा जिला प्रचारक पहुंचे पाठशाला  बच्चों को वितरित की पाठ्य पुस्तकें


स्वतंत्र प्रभात 

चरखारी महोबा 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरखारी नगर के वार्ड रूपनगर मे चल रही परिषद की पाठशाला रूपनगर में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक संतोष ने पाठशाला में पहुंचकर पढ़ रहे बच्चो को पाठ्य - पुस्तक सामग्री वितरण की, जिला प्रचारक ने पाठशाला में पढ़ रहे बच्चो से पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछे बच्चो ने अपना परिचय देते हुए प्रश्न के उत्तर बताए बच्चो के बोल चाल से लगा कि हां वास्तव में एबीवीपी कार्यकर्ता व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र का निर्वाण करता है
जब बच्चो ने परिषद गीत गाया तो परिषद गीत सुनकर जिला प्रचारक मनमोहित हो गए कहा की एबीवीपी कार्यकर्ता इन्द्र कुमार कुशवाहा द्वारा यह बहुत ही शानदार पहल है इस पुनीत कार्य करने की बहुत बधाई दी साथ ही डॉ ओमशंकर जिला संघचालक,अजय शंकर तिवारी जिला संगठन मंत्री अभाविप ने बताया कि कोरोना काल में शिक्षा से वंचित छात्रों के लिए परिवर्तन की संवाहक बनी परिषद की पाठशाला एवं नगर के नगर मंत्री पवन कुशवाहा ने बताया
कि 15 जुलाई से निरंतर जारी इन्द्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में नि:शुल्क चलाई जा रही है। पाठशाला संचालक रामअवतार प्रतिदिन बच्चो को पढ़ाते है जिला कार्यवाह प्रमोद,गजेंद्र, नगर सोशल मीडिया प्रमुख अनिल प्रजापति,राजेश सहित प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat