पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों के आत्मा के शांति के लिए युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी के युवाओं ने एसएसबी जवानों के साथ जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए 39 सीआरपीएफ के जवानों की आत्मा के शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला यह कैंडल मार्च सेवतरी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर सेवतरी स्थित एसएसबी कैंप पर जवानों के शांति

महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी के युवाओं ने एसएसबी जवानों के साथ जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए 39 सीआरपीएफ के जवानों  की आत्मा के शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला यह कैंडल मार्च सेवतरी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर सेवतरी स्थित एसएसबी कैंप पर जवानों के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर कैंडल मार्च का समापन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए बीओपी  इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने कहा की 14 फरवरी 2019 को आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में हमारे 39 जवान शहीद हो गए थे शहीद हुए जवानों पर एक तरफ जहां हमें दुख है तो कहीं उससे अधिक हमें गर्व भी है जिसने इस देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति तक दे दी। वहीं मुन्ना कन्नोजिया ने कहा कि हम सब 14 फरवरी का दिन मरते दम तक नहीं भूल पाएंगे यह दिन हमेशा हमे बीर शहीदों की याद दिलाती रहेगी। इस अवसर एसएसबी जवान विजय, निखिल, एमडी मुमताज , शामू कलेकर, पंकज कुमार, रितेश प्रसाद, संदीप राय तथा युवा वर्ग अविनाश कुमार, अफताब, अमरजीत,  रमेश अग्रहरी, आकाश अग्रहरी, अरुण भारती, रामप्रीत, तथा तमाम युवा संघ एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat