अनुसूचित वर्ग के लिए पं.दीनदयाल स्वरोजगार योजना शुरू उन्नाव।

नसीर ख़ान ब्यूरो उन्नाव। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) जिला प्रबंधक अनुगम ललिता यादव ने बताया कि अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे रह रहे बेरोजगार व्यक्तियों अर्थात शहरी क्षेत्र में जिनकी वार्षिक आय 56460 तथा ग्रामीण क्षेत्र में रुपए 46080 से कम हो, प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक उत्थान हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्व.रोजगार

नसीर ख़ान ब्यूरो

उन्नाव। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) जिला प्रबंधक अनुगम ललिता यादव ने बताया कि अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे रह रहे बेरोजगार व्यक्तियों अर्थात शहरी क्षेत्र में जिनकी वार्षिक आय 56460 तथा ग्रामीण क्षेत्र में रुपए 46080 से कम हो, प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक उत्थान हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्व.रोजगार योजना संचालित है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजनान्तर्गत रूपये 50000 से लेकर रुपए 15 लाख तक ऋण जनपद की समस्त बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है जिसपर योजना लागत का नियमानुसार 25 प्रति0 अंशधन ऋण मात्र 04 प्रति0 वार्षिक ब्याज की दर से दिए जाने का प्राविधान है।

उपरोक्त योजना में रुपए 10000 शासकीय अनुदान दिया जाता है। इच्छुक आवेदक अपना अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र एवं आधारकार्ड के साथ किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय 330 सिविल लाइंस पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन के सामने उन्नाव में अथवा ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित आवेदक अपने विकास खंड कार्यालय पर समाज कल्याण के सहायक, ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से या ऑनलाइन आवेदन कर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat