गरीब छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की जिम्मा उठाते बतौर सहायक अध्यापक आकाश बने वॉइस प्रिंसपल

गरीब छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की जिम्मा उठाते बतौर अध्यापक आकाश बने वॉइस प्रिंसपल शैलेश यदुवंशी,खड्डा,कुशीनगर।एक शिक्षक रहते हुए अपने सामाजिक कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले आकाश कुमार सिंह बने उप प्रधानाचार्य। नगर पंचायत स्थित छितौनी इंटर कॉलेज,छितौनी में 5 सालों से बौतर अध्यापक के रूप अपना सेवा दें रहे सहायक अध्यापक आकाश कुमार

गरीब छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की जिम्मा उठाते बतौर अध्यापक आकाश बने वॉइस प्रिंसपल

शैलेश यदुवंशी,खड्डा,कुशीनगर।
एक शिक्षक रहते हुए अपने सामाजिक कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले आकाश कुमार सिंह बने उप प्रधानाचार्य। नगर पंचायत स्थित छितौनी इंटर कॉलेज,छितौनी में 5 सालों से बौतर अध्यापक के रूप अपना सेवा दें रहे सहायक अध्यापक आकाश कुमार सिंह अपने सामाजिक कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा रहते हैं। विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे लगभग एक दर्जन गरीब परिवार के छात्र – छात्राओं का फीस व कापी किताब के भी ख़र्चे वहन अपने निजी पैसे से करते हैं।

उनके कुशल कार्यों को देखते हुए प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने अपने आदेश दिनाँक 05 जून 2020 के क्रम में संस्था के कार्यो में प्रभावी गति प्रदान करने के उद्देश्य से सहायक अध्यापक एवं परीक्षा नियंत्रक आकाश कुमार सिंह को उप प्रधानाचार्य का प्रभार सौंपा है। 

उप प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्ति से प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरि प्रसाद गुप्त ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सिंह संस्था शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों में नए रूप में सकारात्मक परिवर्तन करते हुए विद्यालय को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगें। उनके इस मनोयन पर उपप्रबन्धक आद्याप्रसाद, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्रेमलाल गुप्त, लोकतंत्र रक्षक सेनानी राजेन्द्र अग्रवाल,आर एम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बीरेंद्र गुप्ता,रोहित चौधरी,नुरुल हसन,उपेन्द्र गुप्ता,गुलाबचंद्र ,संजय हमदर्द,,जितेंद यादव,शोभनाथ यादव,भरत यादव,नरेंद्र प्रसाद,आदर्श तिवारी,महंथ मिश्र,चाँदनी श्रीवास्तव,रीना देवी आदि लोगों ने बधाई दिया।

About The Author: Swatantra Prabhat