वीसी डरपोक छात्रों के आगे नतमस्तकः सांसद

पढ़ाई करें छात्र अमुवि को राजनीति का अड्डा न बनायेंःसतीशगौतमअलीगढ़। जिन्ना प्रकरण को लेकर चर्चा में छाए भाजपा सांसद सतीश गौतम अलीगढ़मुस्लिम यूनिवर्सिटी वीसी और छात्रों के धरने को लेकर अपना आपा खो बैठेऔर कहा छात्र यहां पढ़ने आते हैं पढ़ाई करें, यूनीवर्सिटी को राजनीति काअड्डा न बनाएं। सांसद ने कहा कि जैसे ही छात्र


पढ़ाई करें छात्र अमुवि को राजनीति का अड्डा न बनायेंःसतीशगौतम

अलीगढ़। जिन्ना प्रकरण को लेकर चर्चा में छाए भाजपा सांसद सतीश गौतम अलीगढ़
मुस्लिम यूनिवर्सिटी वीसी और छात्रों के धरने को लेकर अपना आपा खो बैठे
और कहा छात्र यहां पढ़ने आते हैं पढ़ाई करें, यूनीवर्सिटी को राजनीति का
अड्डा न बनाएं। सांसद ने कहा कि जैसे ही छात्र धरने पर बैठें, उठाकर पटक
दें, बाहर कर दें, निलंबित कर दें,लेकिन अमुवि वीसी ऐसा कर नहीं पा रहे
हैं। बड़े शर्म की बात है।
सीएए को लेकर एएमयू में पिछले करीब 20 दिनों से छात्र-छात्राओं का धरना
चल रहा है। 15 दिसंबर 2019 कैम्पस में जमकर बवाल भी हुआ था। इस मामले को
लेकर सांसद सतीश गौतम द्वारा मानव संसाधन मंत्रालय को पत्र भी लिखा जा
चुका है। सांसद सतीश गौतम ने कहा कि जो बातों से न मानें, देश का माहौल
खराब कर रहे हों। उन्हें दूसरे तरीके से मनाएं। अमुवि में 40-40 साल से
बने हुए हैं, यह पढ़ने नहीं आए हैं। अमुवि अराजकता का अड्डा बन गया है।
एएमयू वीसी को लेकर कहा कि वीसी इसलिए बनाया जाता है कि ऐसे बिगड़े बच्चों
को बाहर करे, निलंबित करे। यहां वाइस चांसलर तो है ही नहीं, इनका होना न
होना एक बराबर है। वीसी नहीं कर पा रहे कुछ। इतना डरपोक वीसी नहीं देखा।
अरे, जैसे ही छात्र धरने पर बैठें, उठाकर पटक दें, बाहर कर दें, निलंबित
कर दें। जब निलंबित हो जाएंगे तो धरने पर कैसे बैठेंगे।
सांसद सतीश गौतम ने कहा कि मैं एससी-एसटी और ओबीसी बच्चों का आरक्षण
दिलवाने के लिए लगा हुआ हूं। मामला कोर्ट में चल रहा है। जल्द ही इस पर
निर्णय आ जाएगा। जिस दिन मेरे एससी-एसटी और ओबीसी बच्चे इसमें घुसेंगे,
तब देखूंगा कैसे हंगामा करेंगे।
सांसद ने कहा कि ननकाना साहब गुरुद्वारा पर जो घटना हुई है। उसकी जितनी
निंदा की जाए, उतना ही कम है। ये जो एएमयू में धरने पर छात्र बैठे हैं,
उन्होंने एक बार भी दुख जताया नहीं जताया।

About The Author: Swatantra Prabhat