मंहगाई भत्ते पर रोक न हटाने को लेकर पेन्शनर्स कर्मचारियों का व्यापक विरोध-

विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र के अध्यक्ष महातम पांडे कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन उपाध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने एक संयुक्त बयान मे पेंन्शन के समस्त कार्य बैंक को सौंपने के विचार पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है।. उक्त नेताओं ने कहा है कि वर्तमान में वित्त विभाग पेन्शन को बैंक को सौपने का

विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र के अध्यक्ष महातम पांडे कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन उपाध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने एक संयुक्त बयान मे पेंन्शन के समस्त कार्य बैंक को सौंपने के विचार पर कड़ी आपत्ति  व्यक्त की है।. 

उक्त नेताओं ने कहा है कि वर्तमान में वित्त विभाग पेन्शन को बैंक को सौपने का लगातार विचार कर रहा है। जबकि पेन्शनर्स कर्मचारियों को कोषागार से कोई असुविधा नहीं हो रही है। जबकि बैंकों में कर्मचारियों की कमी  होने के कारण उनपर कार्य का

अधिक बोझ बढ़ जायेगा जिससे वरिष्ट पेंन्शनरों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि वहाँ राज्य सरकार का दखल भी नही है। एसोसिएशन भारत सरकार की ओर पेन्शनर्स कर्मचारियों के रोक लगाने के फैसले को वापस लेने व

पेन्शन के कार्य बैं को न सौपने का ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्य मंत्री उ प्र सरकार को भेजा जाएगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चेताया है कि प्रदेश सरकार पेंन्शनर की समस्याओं पर गम्भीरता से विचार करे

अन्यथा प्रदेश के अस्सी हजार बिजली के पेन्शनर्स कर्मचारियों द्वारा कोरोना संकट समाप्त होने के पश्चात सड़कों पर आन्दोलन करने पर बाध्य होंगे।.                  

About The Author: Swatantra Prabhat