विधवा महिला की नहीं हो रही सुनवाई

जिसमें दोनों पक्षों को कोतवाली ले जाकर बैठा लिया गया था फिर समझाने बुझाने के बाद दोनों पक्षों को घर वापस भेज दिया गया है 


स्वतंत्र प्रभात

महमूदाबाद सीतापुर क्षेत्र के महमूदाबाद कोतवाली के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा रुदायन के गांव जियारी पुरवा में रहने वाली सुंदरा बेवा पति सहज राम 15/9/2022 तेज आंधी तूफान और बारिश होने की वजह से पड़ोस में लगे गूलर का पेड़ के गिरने की वजह इनके शरीर में काफी चोटे आई थी। जिसकी वजह से सुंदरा को सीतापुर रेफर किया गया था और वहां पर प्राथमिक उपचार होने के बाद घर को वापस लाया गया और सुंदरा इस समय भी सही से बात नहीं कर पाती हैं चोट लगने की वजह से काफी दिक्कतें हैं। सुंदरा द्वारा बताया जा रहा है कि जो पेड़ लगा था वह कैलाश नामक व्यक्ति का था और कैलाश से कई बार बोला गया कि पेड़ कटवा लो नहीं तो कोई घटना हो सकती है जिनका पेड़ है उनका नाम कैलाश देशराज बताया जा रहा है फिर भी इन्होंने एक ना सुनी और जब आंधी तूफान आया तो उस रात में यह पेड़ सुंदरा के लिए


मुसीबत बन गया और सुंदरा के झोपड़ी वाले घर में जहां पर यह रात में सो रही थी ऊपर से गिर गया और यह उसी के नीचे दब गई सुबह वही 5:00 बजे के करीब बेहोशी हालत में सुंदरा को देखा गया तो सब लोगों ने मिलकर के किसी तरह से सुंदरा को बाहर निकाला इसी बात को लेकर कोतवाली महमूदाबाद में प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर रिपोर्ट लगाकर तहसीलदार को भेज दिए गया है ऐसी जानकारी मिली लेखपाल ने मौके की जांच कर तहसीलदार को रिपोर्ट दे दिया हैं इसके बाद आज दिनांक  18-09-2022 जिनके घर पर पेड़ गिरा है उनका कहना था कि मेरी माता को बहुत सारी चोट आई है और हमारा सब टूट चुका है जो पढ़ी जो बनी थी उसका कम से कम कुछ तो ध्यान दिया जाता हमारी माता की कम से कम दवा ही करा देते इस सब बातों को लेकर तकरार बना था

About The Author: Swatantra Prabhat