शहीदाने कर्बला का चेहल्लुम निकली ताजिया हुई मजलिसें

अध्यक्ष अमित कुमार राय, चौकी इंचार्ज विनय कुमार मिश्रा मय फोर्स जुलूस के साथ मुस्तैद दिखे  


स्वतंत्र प्रभात

प्रयागराज फूलपुर  चौदह सौहिजरी पूर्व कर्बला के मैदान में सत्य असत्य (हक व बातिल ) के बीच जो जंग हुई उसमें एक तरफ नबी स० अ० का कुंबा 72 के साथ तो दूसरी तरफ बादशाहे वक्त यजीद की लाखों की फौज थी। पहली मोहर्रम से दसवीं तक कर्बला के मैदान में नवी के घराने वालों जिसमें नबी जादियो से लेकर मासूम बच्चे तथा जईफुल उमर जनाबे जैनुल आब्दीन तक कर्बला की तपती रेत पर खेमें डाले यजीदी फौज के जुल्म व बर्बरियत का मुंहतोड़ जवाब देते देते शहादते उजमा पाई और अपने नाना के वादे को पूरा करते हुए उनके दीन की हिफाजत फरमाई कर्बला में यजीदी फौजियों के हाथ शहीद किए गए। जां निसारो की आज रात 

चेहल्लुम की मजालिस के साथ ताजिये निकालकर इमाम चौक पर रखकर नौहो व मातम के साथ खेराजे अकीदत पेश की गई। रविवार को ताजिया का जुलूस कर्बला तक कस्बे के विभिन्न मोहल्लों व रास्तों से घूमता हुआ देर रात पहुंचा। जहां अकीदत के फूलों को दफन कर बहत्तर के लिए दुआयें मांगी गयी। उनके सदके में मुल्क में खुशहाली अमन तथा तमाम तरह की बीमारियों से लोगों को महफूज रखने की दुआ मांगी गई। फूलपुर थाना क्षेत्र में नगर पंचायत में सै० बलागत हुसैन की ताजिया हवेली से निकाल कर दुलदुल के जुलूस के साथ कर्बला तक ससम्मान पहुंची। फूलपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय, चौकी इंचार्ज विनय कुमार मिश्रा मय फोर्स जुलूस के साथ मुस्तैद दिखे  

About The Author: Swatantra Prabhat