श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में विश्वकर्मा समाज की ओर से पूजन-अर्चन के साथ संगीतमय भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया 


स्वतंत्र प्रभात

प्रयागराज, आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती शनिवार को श्रद्धा व उल्लास से मना। इस अवसर पर शहर के अलावा नैनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित कारखानों में विधि-विधान से भगवान की पूजा करके सुख-समृद्धि की कामना की गयी।शहर में विभिन्न प्रतिष्ठानों, मोटर गैराजों, शोरूम, कार्यशालाओं, दुकान, सर्विस सेंटर, आईटीआई स्कूल, कौशल विकास संस्थान, तकीनीकी संस्थान, पॉवर सबस्टेशन, लोक निर्माण विभाग, जलकल विभाग और सिंचाई कार्यशालाओं में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन किया गया। संस्थानों में भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी।इस मौके पर श्री विश्वकर्मा मंदिर नई बस्ती कीडगंज में विश्वकर्मा महासंघ की ओर से जयंती मनाई गयी।  संस्थानों के अलावा सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थानों की ओर से हवन, पूजन, भंडारा किया गया। सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में विश्वकर्मा समाज की ओर से पूजन-अर्चन के साथ संगीतमय भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया  सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में विश्वकर्मा समाज की ओर से पूजन-अर्चन के साथ संगीतमय भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया   

About The Author: Swatantra Prabhat