ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारी ने कोटेदार की की जांच-पड़ताल

लोगों के बयान के बाद इंस्पेक्टर ने माना कि यहां पर राशन वितरण में भारी अनियमितता की गई है  इसकी जांच रिपोर्ट  उपजिलाधिकारी को भेज दी गयी है  


स्वतंत्र प्रभात

कोरांव प्रयागराज विकास खण्ड कोरांव के ग्राम पंचायत बरहा के ग्रामीणों ने समाधान दिवस पर कोटेदार द्वारा फिंगर लगाने के बाद राशन न दिए जाने व लोगों के साथ दबंगई करने की शिकायत किया था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सप्लाई इंस्पेक्टर संजय विश्वकर्मा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत बरहा में पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। जिसमें गांव के बैजनाथ, महादेव, गुरुदीन, मंगला प्रसाद, उर्मिलेश शुक्ल, राम सजीवन ,अमृतलाल, आदित प्रसाद, सुदामा ,

जयचंद्र, छविनाथ सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बयान किया कि कोटेदार  द्वारा फिंगर लगवा कर एक सप्ताह बाद राशन देने की बात कह कर लौटा दिया जाता है। जब सप्ताह भर बाद लोग पुनः राशन के लिए जाते हैं तो वह राशन न देने के लिए अभद्रता से पेश होता है। ऐसे करके चार से पांच माह से लोगों को राशन नहीं मिल रहा है । लोगों के बयान के बाद इंस्पेक्टर ने माना कि यहां पर राशन वितरण में भारी अनियमितता की गई है। इसकी जांच रिपोर्ट  उपजिलाधिकारी को भेज दी गयी है 

About The Author: Swatantra Prabhat