प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय नशा मुक्त स्वास्थ्य सम्मेलन आयोजित

-सम्मेलन में नशा मुक्त भारत देश बनाये जाने का प्रण लिया गया


महोबा ।  ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह

24 जुलाई दिन रविवार को नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान के तहत सोसाइटी योग ज्योति इण्डिया के तत्वाधान मे कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल कॉलेज लखनउ मे आयोजित प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय नशा मुक्त स्वास्थ्य सम्मेलन क्रांतिपथ का प्रशिक्षण कार्यक्रत सम्पन्न किया हुआ। सम्मेलन मे प्रदेश के 75 जिलो के प्रभारी ,अध्यक्ष एवं जिला समन्यवक लोगो के साथ प्रदेश की स्वास्थ्य टीम ने भाग लिया,नषा मुक्त स्वास्थ्य सम्मेलन का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संस्थापक नशा मुक्ति समाज आंदोलन के केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी आवास एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार कौशल किशोर ने किया और अलग-अलग जिलो से आये हुये सभी पदाधिकारियो को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और समस्त भारत देश को नशा मुक्त भारत देश बनाये जाने का प्रण लिया गया तथा पदाधिकारियो को अलग-अलग जिलो के पद सौंपे गये। 

महोबा जिले से जिला प्रभारी कुंवर राकेष सिंह,जिला अध्यक्ष प्रशांत सिंह सेंगर,जिला उपाघ्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया,जिला महामंत्री लोकेंद्र सिंह, जिला मंत्री शुभम सिंह को पदभार सौंपा गया। इसके अलावा मंच पर उपस्थित रहे विधायक मलिहाबाद जयदेवी कौशल,विधायक मोहनलाल गंज अमरीष रावत, बी0के0टी0 चेयरैेन योगेश शुक्ला ,आर0आर ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ,बी0के0टी चेयरमैन अरूण सिंह गप्पू,जिला अघ्यक्ष भाजपा लखनउ व भूपेश सहित कई  अन्य विषिश्ट जनों ने भाग लिया।

इस अवसर पर समाज सेवा मे विषिश्ट छवि रखने वाले डॉ,खिलाडी,इंजीनियर,सी0ए0 व स्कूल प्रबंधक इत्यादि को विषेश रूप से सम्मानित किया गया।
 

About The Author: Swatantra Prabhat