नहर की पुलिया का निर्माण कार्य अधूरा होने से बरसात में फंस रहे वाहन

-कबरई बांध से निकली नहर की पुलिया का निर्माण कार्य अधूरा 


खन्ना ; महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह

अर्जुन सहायक परियोजना के अंतर्गत कबरई बांध से निकली नहर में पुलिया के निर्माण कार्य को अधूरा छोड़े जाने से बरसात के मौसम में वाहन फंस रहे। वाहनों के फंसने से क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन ग्रामों को जोड़ने वाली सड़क मार्ग का संपर्क टूट जाता है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अर्जुन सहायक परियोजना अंतर्गत कबरई बांध से निकली नहर में बहिंगा के पास सड़क क्रॉस करने के लिए पुलिया का निर्माण कराया जाना था। लेकिन सिंचाई विभाग की उदासीनता के चलते पुलिया का निर्माण कार्य अधूरा ही छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बहिंगा रोड पर नहर की पुलिया अधूरी बनी हुई है, जहां पर हल्की सी बारिश मे कीचड़ हो जाता हैं जिससे आने जाने वाले वाहन फंस जाते हैं और लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। आधा दर्जन ग्रामों के पढ़ने वाले छात्र छात्राएं भी स्कूल कॉलेज नही जा पाते जिससे उनकी पढ़ाई बाधित होती। ग्रामीणों ने कहा पुलिया निर्माण की मांग को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को से शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही की गई। लोगों का कहना है कि ग्रिट लेकर निकलने वाले ट्रक टोल प्लाजा से बचने के लिए इसी मार्ग से बरभौली , बहिंगा , सिरसी से खण्डेह  , रीवन होते हुए गहबरा चौकी कानपुर हाइवे निकलते हैं जिससे सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। ग्रमीणों ने भारी वाहनों पर रोक व पुलिया के जल्द निर्माण की मांग की है। उक्त शिकायत करने वालों में दीपक दुबे , धनंजय सिंह , अनिरुद्ध यादव आदि हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat